शासकीय प्री मै बालक छात्रावास सरबकोम्बो के प्रांगण मे विशाल आम पेड़ का डगाल गिरा,,,अधीक्षक की सूझबूझ से किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना नही हुआ

साहीडांड - सप्ताह भर से दिन रात लगातार हो रहे बारिश के कारण बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत सरब कोम्बो मे संचालित शासकीय प्री मै बालक छात्रावास सरबकोम्बो मे लगे विशाल आम पेड़ का टूट कर आंगन मे स्थित भवन के दिवार मे गिर गया। विगत रात साढ़े दस बजे सभी बच्चे अधीक्षक विश्वनाथ प्रधान के नियमित उपस्थिति के और सुझबुझ के कारण सभी बच्चे अपने कक्ष मे पढ़ाई कर रहे थे तभी अचानक पेड़ गिरने की तेज आवाज सुनायी दिया अधीक्षक प्रधान ने तुरंत सभी बच्चों से मिलकर शांत रहने एवं नही घबराने की सलाह दिया।वहीं किसी प्रकार की बड़ी घटना न घटने की वजह से राहत की सांस लिया।उक्त घटना की जानकारी सभी संबधित विभाग के अधिकारियों को अधीक्षक प्रधान ने दे दी है।