General Knowledge : हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

General Knowledge : हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

GK Questions: अगर आप यूपीएससी, एसएससी या किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप को सबसे ज्यादा ध्यान जनरल नॉलेज विषय पर देना चाहिए. किसी भी परीक्षा में उम्मीदवारों की आइक्यू लेवल की जांच के लिए जनरल नॉलेज विषय (General Knowledge) से प्रश्न पूछे जाते हैं. इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी अक्सर प्रश्नों को थोड़ा घुमा कर पूछते हैं और उम्मीदवार जवाब मालूम होते हुए भी घबरा जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते हैं.

ज्यादातर लोगों को मुश्किल लगने वाले दिमागी सवाल हल (General knowledge Tricky Questions) करने में मजा आता है. कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिसे सुनने के बाद लोग हार मान जाते हैं कि उनसे नहीं होगा. वहीं कुछ लोग इसे चैलेंज के रूप में लेकर सवाल का जवाब खोजने में लग जाते हैं. यहां कुछ ऐसे ही सवाल (GK Questions ) के बारे में बताएंगे जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

सवाल 1- किस व्यक्ति का दिल एक मिनट में 156 बार धड़क चूका है?

जवाब- नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था.

सवाल 2- भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?

जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा.

सवाल 3- ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?

जवाब- रेफ्लेसिया. (रेफ्लेशिया फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है)

सवाल 4- मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?

जवाब- पसीने में लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड तथा अमोनिया जैसे तत्व होते हैं और जो मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. एक शोध के मुताबिक मच्छरों में देखने और रंगों की पहचान करने की भी क्षमता होती है. ये लाल, नीले, जामुनी तथा काले जैसे रंगों को आसानी से पहचान लेते हैं.

सवाल- 5. राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान कहां स्थित है?

जवाब- कोलकाता .

सवाल- 6. कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?

जवाब- नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल खुबसूरत केरल राज्य के मुन्नार में हर 12 साल में खिलता है. इस फूल का नाम नीलकुरिंजी. केरल की स्थानीय भाषा में नीला का तात्पर्य रंग से है और कुरिन्जी फूल का स्थानीय नाम है. इस फूल को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग यहां आते हैं.

सवाल- 7. कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?

जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.

सवाल- 8. हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ?

जवाब- हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं और जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती.

सवाल- 9. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?

जवाब- मृत सागर या डेड सी.

सवाल- 10. संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है?

जवाब- गैलापागोस द्वीपसमूह के सात द्वीपों पर पाया जाने वाला गैलापागोस कछुआ या गैलापागोस विशाल कछुआ (Galápagos Tortoise) संसार का सबसे बड़ा कछुआ है.