बगीचा ब्लाक के कुदमुरा परिक्षेत्र से महाकुल समाज सेवा समिति से मुरली यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया,कुदमुरा परिक्षेत्र अंतर्गत कौन - कौन ग्राम शामिल हैँ पढ़ें पुरी खबर....

बगीचा ब्लाक के कुदमुरा परिक्षेत्र  से महाकुल समाज सेवा समिति से मुरली यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया,कुदमुरा परिक्षेत्र अंतर्गत कौन - कौन ग्राम शामिल हैँ पढ़ें पुरी खबर....

साहीडांड - महाकुल समाज सेवा समिति द्वारा बगीचा ब्लाक के परिक्षेत्र कूदमुरा मे प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव एवं ब्लाक अध्यक्ष कुंवर राम यादव के उपस्थिति मे चुनाव संपन्न हुआ।कूदमुरा परिक्षेत्र से मुरली यादव को निर्विरोध सर्वसम्मती से अध्यक्ष चुना गया।सचिव देवाधी यादव एवं सहसचिव वीरेंद्र यादव को भी निर्विरोध चुना गया।परिक्षेत्र के चुनाव मे सभी ग्राम के समाज बंधु सम्मिलित हुए थे। कूदमुरा परिक्षेत्र मे रनपुर,करमा, रमसमा,सरबकोम्बो,तम्बाकछार,चूल्हापानी,जामपानी ग्राम सम्मिलित हैँ।चुनाव पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुरली यादव ने गणेश मंदिर रनपुर मे आशीर्वाद लिया।वहीं प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के प्रति सच्ची,श्रद्धा से समाज को संघठित करने एवं सम्मान रूप से समाज के विकास के लिए न्याय दिलाने हेतु शपथ दिलाये।उक्त चुनाव प्रक्रिया को समनवय बनाने पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश यादव एवं कुनकुरी ब्लाक के पुटुकेला परिक्षेत्र के अध्यक्ष अर्जुन यादव एवं प्रदेश समिति सदस्य शंकर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।