Jashpur Fraud : जादुई कलश के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी..चार शातिर ठग गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

जशपुर नगर. जादुई कलश के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार ठगों को जशपुर पुलिस ने धरदबोचा है. आरोपियों ने आरपी ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी बनाई थी. जादुई कलश के नाम पर सदस्यता व प्रोसेसिंग फीस के नाम से लोगों से करोड़ों रुपए वसूले थे.
फिलहाल, एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि जादुई कलश के नाम पर प्रदेशभर के लाेगाें से कराेड़ाें की ठगी की गई थी. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कलश को विदेश में बेचकर कंपनी के सदस्यों को अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी की गई है. अभी तक आरोपियों के खिलाफ 1 करोड़ 94 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत थाने में आई है. मामले की जांच जारी है.