छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से किया सौजन्य मुलाकात,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,वित्त मंत्री ने कहा सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साथ, निराकरण का हर संभव होगा प्रयास

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से किया सौजन्य मुलाकात,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,वित्त मंत्री ने कहा सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साथ, निराकरण का हर संभव होगा प्रयास

जशपुर : विभिन्न लंबित मांगों को समय पर पुराण कराने का आग्रह पत्र ले छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला जशपुर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन को पढ़ वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है हर संभव मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
ज्ञात हो कि 8 सूत्रीय लंबित मांगों को पूरा करने छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 के द्वारा वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से सौजन्य मुलाकात किया गया।इस दौरान संघ के तरफ से लोदाम परियोजना अध्यक्ष श्रीमती कृपा सिंह,जशपुर परियोजना अध्यक्ष अंजना टोप्पो व जशपुर कोषाध्यक्ष आशा भगत के द्वारा वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि उक्त पत्र पर प्रकाश डालते हुए सरकार की तरफ से जल्द ही मांगों को पूरा करने का ऐतिहासिक फैसला लें।उन्होंने वित्त मंत्री को कार्य के दौरान आ रही समस्याओं से भी अवगत कराते हुए कहा कि 8 सूत्रीय मांगों को सरकार पूरा करे।वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा सौंपे गए पत्र को वह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अवश्य पहुंचाने का प्रयास करेंगे,साथ ही सार्थक चर्चा कर जल्द ही निराकरण का प्रयास भी होगा।