जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ राज्योत्सव का भव्य कार्यक्रम : मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा हमारी सरकार जनजन तक पहुंच रही है शासन की योजनाएं,राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर झूमी जशपुर की जनता

जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ  राज्योत्सव का भव्य कार्यक्रम : मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा हमारी सरकार जनजन तक पहुंच रही है शासन की योजनाएं,राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर झूमी जशपुर की जनता

जशपुर :  छत्तीसगढ़ राज्य अपने निर्माण के  24 वे वर्ष पूर्ण कर 25 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। खनिज संपदा, प्राकृतिक सौंदर्य, आदिवासी सभ्यता और संस्कृति से परिपूर्ण यह राज्य लगातार प्रगति के सोपान चढ़ता जा रहा है। आज राज्य स्थापना के इस गौरवमयी दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती, भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया।

    इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राधेश्याम राम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजू गुप्ता, रामप्रताप सिंह, कृष्ण कुमार राय, सुनील गुप्ता, नरेश नंदे, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत कुशवाहा और सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

   सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने राज्योत्सव के शुभारंभ के उपरान्त अपने संबोधन में सभी जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन वर्षों में छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति करता रहा। केंद्र की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के डबल इंजन की सरकार में राज्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। 

       उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की आम लोगों और गरीबों के विकास को लेकर एक मजबूत विजन रहा है। प्रधानमंत्री श्री  मोदी ने एक बार कहा था कि 'हवाई चप्पल पहनने वाले को भी हवाई यात्रा करे ये हमारा प्रयास है। जिसके तहत सरगुजा के दरिमा में उड़ान योजना के तहत हवाईअड्डे का विकास किया गया है। जिससे अब सरगुजा संभाग और जशपुर के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को भी हवाई यात्रा का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना से अब तक विकास की मुख्यधारा से दूर रहे विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। बिजली, पानी, आवास, सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन देने सहित विभिन्न  योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जा रहा है।

     सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए देते हुए छत्तीसगढ़ के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के लिए योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा जन जन तक लोकहितकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह के द्वारा जिस नवीन राज्य रूपी पौधे को सींचने का कार्य किया गया था। अब विष्णुदेव साय की सरकार अब आगे बढ़ा कर उसको पोषित किया जा रहा है। श्रीमती साय ने कहा कि पहले भोपाल राजधानी हुआ करती थी जहां किसी भी कार्य हेतु जाने में 5 दिन लग जाया करते थे अब जब चाहे तब राजधानी तक हम पहुंच सकते हैं।

     जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि हमारे प्रदेश और जिले की स्थिति 24 वर्ष पहले जैसे हुआ करती थी उससे सभी अवगत हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह के कार्यकाल में खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसी योजनाओं से आम जनता की भोजन की चिंता समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र शासन की जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम जनमन योजना आदि योजनाओं का राज्य की विष्णुदेव साय शासन द्वारा सफल संचालन किया जा रहा है। जशपुर के विकास के लिए सड़क निर्माण हेतु 300 करोड़ से अधिक का बजट आबंटन हुआ है, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जशपुर जिले का विकास के बारे में जानकारी दी।

*राज्योत्सव पर विभागीय स्टालों का सांसद सरगुजा एवं विधायक द्वय ने किया निरीक्षण*

 राज्योत्सव के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने रणजीता स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित राज्योत्सव के दौरान शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय एवं विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत सहित जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने भी स्टालों का निरीक्षण किया। विभागीय स्टालों में शासकीय योजनाएं, कार्यक्रमों, एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था। 

          सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्थानीय उत्पादों का निरीक्षण किया घोलेंगे के बने कार्पेट और स्थानीय उत्पादों को देखते हुए 10 लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जागृति स्वसहायता समूह को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। पीएम आवास योजना के तहत पीएम जनमन आवास योजना पुरना नगर के 3 हितग्राहियों को आवास की चाभी तथा बालाछापर के 2 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद अतिथियों ने जशप्योर ब्रांड के अंतर्गत स्थानीय निर्मित उत्पादों को देखा। 

रेडक्रास सोसायटी के राज्यस्तरीय जूनियर जम्बूरी 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 06 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को सिकलसेल कार्ड, 05 हितग्राहियों को पीएम विश्वकर्मा योजना प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सहायक योगा प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को पावर वीडर, 03 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, 03 हितग्राहियों को किसान समृद्धि योजनान्तर्गत अनुदान राशि, 03 हितग्राहियों को बीमा पॉलिसी कार्ड, 03 हितग्राहियों को मसूर मिनीकिट, 03 हितग्राहियों को स्वाइल हेल्थ कार्ड, 08 किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा फसल बीज, 02 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 01-01 हितग्राहियों को स्मार्टफोन, श्रवण यंत्र, श्वेत छड़ी,  वाकिंग स्टिक, व्हील चेयर, 20 हज़ार रुपयों का राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का चेक, 50 हज़ार रुपयों का चेज निःशक्त विवाह प्रोत्साहन के तहत प्रदान किये गए।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत दो समूहों को 50 हज़ार तथा 01 समूह को 01 लाख का ऋण राशि प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना हेतु 02 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, 02 हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का प्रमाण पत्र, मत्स्य विभाग की ओर से 04 हितग्राहियों को जाल एवं ग्रोथ प्रमोटर,  02 को आइस बॉक्स, पशुधन विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को राज्यपोषित डेयरी उद्यमिता विकास की ओर से 02 गाय, सुकरत्रयी योजना 05 हितग्राहियों को 02 नर एवं 01 मादा सुकर, 02 हितग्राहियों को नर बकरा वितरित किया गया। राजस्व विभाग से 02 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र एवं 02 हितग्राहियों को निवास प्रमाण पत्र एवं 01 हितग्राही को आय प्रमाण पत्र दिया गया।

नगरीय प्रशासन की ओर से 03 हितग्राहियों को पीएम आवास के तहत कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को पीएम स्वनिधि के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण भी किया गया। आयुष विभाग द्वारा पारम्परिक चिकित्सा पद्धति का प्रदर्शन किया गया।

*सादरी और कुडुख गानों ने लोगों को नाचने पर किया मजबूर*

 राज्योत्सव के अवसर पर जशपुर जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत वंशिका रजक एवं विभा रजक ने मनोरंजक गीतों से समा बांधा, वहीं पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी तथा शासकीय दृष्टिबाधितार्थ विशेष विद्यालय जशपुर के नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों ने सामूहिक गायन का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही केन्द्रीय विद्यालय की परिधि गुप्ता ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक एवं माध्यमिक शाला साईंटांगरटोली की शाहीन परवीन ने गीत गाया, कांसाबेल टाटीडांड के दल ने पारम्परिक करमा नृत्य का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त पी एम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगाँव, पी एम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतबा,  डी पी एस जशपुर, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति दी गयी।

इस अवसर पर जशपुर के स्थानीय झंकार दल की मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य के साथ गायन का प्रदर्शन कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। स्वप्निल एंड बैंड के द्वारा सादरी, कुडुख, हिंदी, छत्तीसगढ़ी गीतों के द्वारा दर्शकों के मन को छूकर नाचने को मजबूर कर दिया। जशपुर के लोगों ने सभी गानों पर जम कर डांस किया।