तेज रफ्तार कार से टकराया जंगली सुअर..जिससे जंगली सूअर की मौत..ड्राइवर भी घायल..पढ़ें पूरी खबर

तेज रफ्तार कार से टकराया जंगली सुअर..जिससे जंगली सूअर की मौत..ड्राइवर भी घायल..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायगढ़। कार की टक्कर से एक जंगली सुअर की मौत हो गई। वहीं कार भी सड़क से उतर गई। तेज रफ्तार वाहन रायगढ़ से धरमजयगढ़ की ओर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। 

दरअसल, घटना धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे जंगली सुअर का झुंड आमगांव बीट के जंगल से निकल कर रोड क्रॉस कर रहा था। तभी रायगढ़ की ओर से आ रही, तेज रफ्तार कार से एक जंगली सुअर टकरा गया। इससे वह दूर फेंका गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल, घटना से कार भी अनियंत्रित होकर कुछ दूरी में रोड से उतर गई। इससे चालक भी घायल हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, तो ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना वन अमले को दी गई। वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि कार किसी बायसी के रहने वाले युवक की है और वह रायगढ़ किसी काम से आया था। जिसके बाद बायसी लौट रहा था। तभी यह हादसा हो गया।