हर्राडिपा पहुंच प्रदीप दीवान से मुलाकात कर विधायक ने जाना उनका हाल,जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया जल्द स्वस्थ होने का कामना

जशपुर : काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे दीवान प्रदीप नारायण सिंह से मिलने जशपुर विधायक उनके निवास पहुंची,यहां विधायक ने उनका स्वास्थ हाल जानते हुवे जल्द ही स्वस्थ होने का कामना किया।
ज्ञात हो की कोरवा समाज से दीवान प्रदीप नारायण सिंह इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं,बीमारी से ग्रसित होने के कारण उनका उपचार उनके है हर्राडिपा स्थित निवास में चल रहा है। दीवान प्रदीप नारायण सिंह के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत उनका स्वास्थ हाल जानने उनके निवास पहुंची और जल्द ही उनके स्वस्थ होने का कामना करते हुवे हर संभव मदद का आश्वासन दिया।इस दौरान विधायक ने दीवान प्रदीप नारायण सिंह की बीमारी और इसका इलाज कर रहे चिकित्सकों के संबंध में जानकारी लिया और चिकित्सकों को निर्देश दिया की इनका उचित व बेहतर इलाज किया जाये।बीमारी के इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन देते हुवे विधायक ने दीवान प्रदीप नारायण सिंह के परिजनों कहा कि वह किसी भी समय उनसे संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं वह हर स्थिति में मदद के लिए तैयार हैं।