अक्स गरबा महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने अक्स ग्रुप नये क्लेवर में : जसजीत की धूम के साथ साथ होगा जंगल अभियान का शुभारंभ

अक्स गरबा महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने अक्स ग्रुप नये क्लेवर में : जसजीत की धूम के साथ साथ होगा जंगल अभियान का शुभारंभ

जशपुर : अक्स गरबा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया,इस दौरान समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को बेहतर बनाने सुझाव आमंत्रित किया और इस धार्मिक कार्यक्रम को भव्य बनाने योजनाबद्ध तरीके से बताया।

ज्ञात हो कि श्री हरी कीर्तन भवन प्रांगण में हो रहे गरबा महोत्सव कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने अक्स ग्रुप पूरी ताकत झोंक रहा है।जानकारी देते हुवे समिति के सदस्य अतुल मूंदड़ा ने बताया की रोजाना कार्यक्रम में नियमित रूप से समिति के द्वारा बनाये गए नियमों के अनुरूप गरबा का आयोजन किया जाना है।इस साल गरबा में एक हजार लोगों का पंजीयन हो चुका है। इसमें सभी बच्चों को आईडी बना दिया गया है।कार्यक्रम में जसगित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है जिसमें मशहूर गायक सौम्या श्रीवास्तव और अर्चना गोस्वामी जसगीत के माध्यम से अपना जलवा बिखेरेंगे। सौम्या श्रीवास्तव के द्वारा जासगित का कार्यक्रम 08 अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा वहीं अर्चना गोस्वामी के द्वारा 09 अक्तूबर को जसजीत का प्रस्तुति दिया जायेगा।जिसके बाद 10 अक्तूबर को जंगल अभियान का शुभारंभ भी किया जायेगा। 

अक्स समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि जंगल अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण्नोर जैव विविधता के क्षेत्र में जागरूक करने एक एक पेड़ बच्चों के द्वारा लगाए जाने का विशेष योजना बनाया है।उक्त वृक्ष को बच्चे अपने घर के आसपास लगा उसे सुरक्षित रखेंगे जिसको जीवित रखने सभी संसाधन समिति के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।जितने बच्चों के द्वारा लगाया गया वृक्ष सुरक्षित मिलेगा उस बच्चे को पुरस्कृत भी अगले वर्ष किया जायेगा।उक्त कार्य के लिए 10 लाख रूपये का बजट समिति के पास एकत्रित हो गया है। उक्त अभियान का योजना गत 2 साल से बनाया जा रहा था।

इस अवसर पर विष्णु सोनी,मुकेश सोनी,सुनील सिंहा,रितेश दुबे,अमित सोनी,किशोरी बरेठ,प्रवीण सोनी,सम्यक जैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।