धान खरिदी मे अनियमितता का आरोप लगाते हुये युवा कांग्रेस ने किया तहसील कार्यालय का घेराव

धान खरिदी मे अनियमितता का आरोप लगाते हुये युवा कांग्रेस ने किया तहसील कार्यालय का घेराव

जशपुर...... युवा कांग्रेस जशपुर के द्वारा किसानो के धान खरिदी को लेकर दो दिन पहले अपनी मांग रखी थी जिसके पूरा ना होने की स्थिति मे युवा कांग्रेस जशपुर के द्वारा गुरूवार को बस स्टैंड बगीचा से तहसीलदार चौक तक पदयात्रा करते हुये बगीचा तहसील कार्यालय का घेराव किया गया तथा बगीचा एसडीएम को ज्ञापन सौपा.. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जशपुर संजय पाठक ने एसडीएम बगीचा को ज्ञापन सौप कर कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव के दरमियां चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के किसानों को ₹3100 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य पर धान खरीदने का वादा किया गया था पर छत्तीसगढ़ सरकार इसके ठीक विपरीत किसानों के साथ अन्याय करते हुए ₹2300 प्रति क्विंटल के दर पर धान खरीद रही है धान खरीदने के लिए बारदाने की भी भारी कमी है, वही टोकन प्रणाली अव्यावहारिक होने की वजह से किसानों की बारी नहीं आ पा रही है तथा तौल में भी भारी गड़बड़ी के चलते दो से ढाई किलो तक अधिक माप किया जा रहा है वही ₹2100 क्विंटल धान लेने का दावा करने वाली सरकार किसानों का पूरा धान भी नहीं खरीद पा रही है..... 

*पडोसी राज्यों से धान लाकर मंडी मे खपा रहे धान बिचौलिए*

जिला अध्यक्ष संजय पाठक ने बड़ा आरोप लगाते हुए यह कहा कि पड़ोसी राज्य उड़ीसा तथा झारखंड से बहुत आयात में  यहा अवैध रूप से धान लाकर जिले के धान खरीदी केंदों में  खपाया जा रहा है अनाज व्यापारी कोचिये भी अवैध रूप से धान खपाने में लगे हुए हैं छोटे किसानों के धान का सैंपल लिया जा रहा है वही बड़े एवं पहुंच रखने वाले किसानों के धान का सैंपल भी नहीं लिया जा रहा है इस तरह  से छोटे किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है और यह तुरंत बंद होना चाहिए. जो भी इसमे सम्मलित है उनके ऊपर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.... 

*किसानो की परेशानी देखते हुए जिला अध्यक्ष ने की मांग*

धान खरीदी में हो रही है अनियमितता को देखते हुए जिला अध्यक्ष संजय पाठक ने प्रशासन से मांग की है कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान ₹3100 के दर पर एक मुश्त भुगतान किया जाए, बारदाने की कमी को दूर किया जाए, टोकन प्रणाली को आसान करते हुए किसानों को राहत मिलनी चाहिए, वही तौल की गड़बड़ी पर कार्यवाही करते हुए पड़ोसी राज्य से आने वाली अवैध धान को रोकते हुए ऐसे व्यापारियों पर कार्यवाही करते हुए किसानों के साथ न्याय करने की कृपा करें...

*महादेवडॉड तथा बगीचा मंडी प्रबंधक को हटाने की कि गई मांग*

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय पाठक ने बगीचा एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुये बगीचा तथा महादेव डांड के मंडी प्रबंधक को हटाने की मांग की है उन्होंने कहा कि धान मंडी केंद्र कुर्रांग महादेव डांड और धान मंडी खरीदी केंद्र बगीचा के प्रबंधन के द्वारा व्यापारियों से मिली भगत कर धान का विक्रय किया जा रहा है जिससे किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है धान मंडी खरीदी केंद्र महादेवडॉड के प्रबंधक एवं बगीचा मंडी केंद्र के प्रबंधक दोनों उक्त स्थान पर लंबे समय से पदस्थ है अतः जनहित की भावनाओं को देखते हुए धान मंडी खरीदी केंद्र कुरोंग तथा बगीचा के प्रबंधक हटाने की कृपा करें...... इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर अजित साय,कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय पाठक ,पूर्व जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेसी फुल्केरिया  भगत, देव कृपा यादव,हीरालाल प्रधान,बगीचा ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता,विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर विवेकानंद दास महंत,बगीचा ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस हेमानंद यादव जी, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस सन्ना श्रवण सागर यादव, सरवर अली दीपक एक्का, अंकित गोयल,सुदर्शन विश्वकर्मा,उमेश,रवि,राजकुमार,द्वारिका, विवेक ,कपिल,भुनेश्वर,सूरज नाथ एमियंका,नवीन, सिद्धेश्वर राम ,संतोष,खिरोधर यादव सम्मलित रहे....