रजत जयंती महोत्सव में परियोजना स्तर पर बाल मेला,महतारी सम्मेलन एवं मेगा हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन

*रजत जयंती महोत्सव में परियोजना स्तर पर बाल मेला, महतारी सम्मेलन एवं मेगा हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन*
जशपुर 26 अगस्त 25/ एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में विगत दिवस छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन परियोजना स्तर पर किया गया। जिसके तहत परियोजना स्तर पर महतारी सम्मेलन, बाल मेला एवं मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। महतारी सम्मेलन में ग्राम सरपंच, पंच, ग्रामीण, कार्यकर्ता, महतारी वंदन योजना के हितग्राही, बच्चे एवं किशोरी बालिकाएं शामिल हुई । इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नए हितग्राहियों का आवेदन भी भराया गया।
इसी प्रकार रजत महोत्सव अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना केराडीह, बागबहार में महतारी मेंगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बाल संदर्भ शिविर का आयोजन कर 45 कुपोषित बच्चों को लाभान्वित किया गया। कैम्प में माताओं का मधुमेह, रक्तचाप तथा हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस अवसर पर 185 हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच की गई।
इस तरह एकीकृत बाल विकास परियोजना बगीचा एवं मनोरा में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों के द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, कविता पाठ, चित्रकला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी के रूप में बच्चों के पालक एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया।
एकीकृत बाल विकास परियोजना पत्थलगांव में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पत्थलगांव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह एवं सभापति भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में समस्त पर्यवेक्षक, समस्त आंगनबाडी कार्यकताएँ, ग्रामीण महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के खेलकूद संबंधित गतिविधि, कविता पाठ, कहानी सुनाने, चित्रकारी एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को पुरुस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न व्यंजनों व साग सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।