Big Breaking : दिल्ली के नए CM का शपथ ग्रहण...बीजेपी ने किया पर्यवेक्षकों का ऐलान...रामलीला मैदान में किए गए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम...पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली

नई दिल्ली : बीजेपी ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
बीजेपी को एक नेता चुनने में इतना समय लग रहा: मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम में देरी के सवाल पर कहा कि बड़े अचरज की बात है कि उन्हें एक नेता चुनने में इतना समय लग रहा है. उन्हें दिल्ली के बिजली-पानी की चिंता नहीं है. स्कूलों की चिंता नहीं है. बिजली कट रही है. चारों और अनिश्चितता का माहौल है. बीजेपी के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के न्योते के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि मेरे पास शपथ ग्रहण का कोई न्योता नहीं आया है.
दिल्ली के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं और फिल्मी सितारों के अलावा कुछ और खास मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है. इनमें झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष, महिला/पुरुष ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर और दिल्ली के किसान नेताओं के नाम शामिल है.
केजरीवाल और आतिशी को भेजा गया इनविटेशन कार्ड दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी आदमी पार्टी के राष्ट्रीय आयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथग्रहण समाहरों के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है. अरविंद केजरीवाल के साथ आतिशी को भी निमंत्रण भेजा गया है.
कई राज्यों के मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल
फिलहाल, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. चूंकि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे, इसलिए उनकी सुरक्षा में एसपीजी का घेरा मौजूद रहेगा. रामलीला मैदान में किए गए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली वासियों को उनका नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.
वहीं, गुरुवार यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां की गई हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने समारोह स्थल की सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं.