बड़ी खबर : CM साय की निर्देश पर छात्रवृत्ति पोर्टल होने जा रहा है शुरू..अब फॉर्म भरते ही मिलेगी छात्रवृत्ति..पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबर : CM साय की निर्देश पर छात्रवृत्ति पोर्टल होने जा रहा है शुरू..अब फॉर्म भरते ही मिलेगी छात्रवृत्ति..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब सुशासन की ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए आदिमजाति विकास विभाग एक छात्रवृत्ति पोर्टल के रूप में 7 मई से नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसके तहत छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरते ही छात्रवृत्ति मिलना शुरू हो जाएगी।

आदिमजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के सहायक आयुक्तों की मैराथन बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह छात्रवृत्ति पोर्टल शुरू किया जा रहा है।

इसके तहत नवीनीकरण वाले छात्र-छात्राएं आवेदन करेंगे, उन्हें 15 जून के भीतर ही छात्रवृत्ति की पहली किस्त मिल जाएगी और जून-जुलाई में फॉर्म भरने वालों को अक्टूबर में और नवीन छात्र जो अगस्त-सितंबर में फॉर्म भरेंगे, उन्हें नवंबर- दिसंबर में ही छात्रवृत्ति मिलना शुरू हो जाएगी। इस नवीन व्यवस्था से शासकीय और निजी संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।