भाजपा ने किया प्रदेश चुनाव अधिकारी और जिला इकाई समन्वयक हेतु पर्यवेक्षकों का नियुक्ति,,,देखें पूरी सूची

भाजपा ने किया प्रदेश चुनाव अधिकारी और जिला इकाई समन्वयक हेतु पर्यवेक्षकों का नियुक्ति,,,देखें पूरी सूची

जशपुर : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं जिला इकाई के समन्वय हेतु जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है,इसमें रजनीश कुमार सिंह को कोरिया,मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर,राजा पांडे को बस्तर व कोंडागांव,सौरभ सिंह को कोरबा व सूरजपुर,भूपेन्द्र सवन्नी को रायगढ़ व जशपुर,अनुराग सिंह देव को दुर्ग व भिलाई,रामजी भारती महासमुंद व गरियाबंद,संजय श्रीवास्तव को बलौदाबाजार व धमतरी,जगदीश (रामू) रोहरा कवर्धा व बेमेतरा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई,भरत लाल वर्मा कांकेर व बालोद,विकास मरकाम नारायणपुर व सुकमा, भीमसेन अग्रवाल राजनांदगांव व मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी,शंकर लाल अग्रवाल बिलासपुर व गौरेला-पेंड्रा मरवाही, निरंजन सिन्हा मुंगेली व सारंगढ़-बिलाईगढ़, नारायण चंदेल रायपुर शहर व रायपुर ग्रामीण, रामसेवक पैंकरा जांजगीर-चांपा व सक्ती,अशोक बजाज बीजापुर व दंतेवाड़ा और नरेश नंदे को सरगुजा व बलरामपुर में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।