छत्तीसगढ़ में बोलेरो का टायर फटा और दुर्घटना घटा...3 लोगों की मौत...4 घायल...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Road Accident/मुंगेली : छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर नेशनव हाईवे पर एक बड़े सड़क हादसे की खबर मिली है। पता चला है कि, बोलेरो वाहन का टायर फटने से बड़ी दुर्घटना घट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है।
फिलहाल, 4 लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव भेजा गया है। मृतक बलौदाबाजार जिले के हिरमी के रहने वाले बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि, बोलेरो सवार बिलासपुर जा रहे थे। सरगांव थाना क्षेत्र के किरना गांव के पास यह हादसा हुआ है।