सीईओ और खाद्य निरीक्षक ने लिया पीडीएस दुकान संचालकों और विक्रेताओं का महत्वपूर्ण बैठक,समय पर शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने दिया निर्देश

पथलगांव विकासखंड के दुकान संचालकों एवं विक्रेताओं की पीडीएस से संबंधित आवश्यक बैठक जनपद सीईओ की अध्यक्षता एवं खाद्य निरीक्षक की उपस्थिति में ली गई। बैठक में जिन दुकानों में खाद्यान्न की कटौती हुई हैं उन्हें अतिरिक्त खाद्यान्न मांग हेतु कल शाम तक आवेदन प्रस्तुत करने, समय पर शत प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, प्रत्येक माह के 5 तारीख तक डीडी जमा करना, प्रतिदिन दुकान खोलने और बारदाना प्रत्येक माह जमा करने
और शत प्रतिशत वितरण, और ई-केवाईसी का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने और नहीं होने वाले सदस्यों के कारण बताने के लिए निर्देशित किया गया।