CG Breaking : माओवादियों के नापाक मंसूबे पर फिरा पानी...कोबरा टीम ने चार आईईडी बरामद कर किया नष्ट…पढ़ें पूरी खबर

बीजापुर। माओवादियों के नापाक मंसूबों को एक बार फिर सुरक्षा बल ने पानी फिरा दिया है. कैंप भीमाराम से एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली कोबरा 204 की टीम ने 4 IED बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.
फिलहाल, कोबरा 204 की टीम जेटीएफ कैम्प भीमाराम से पुसगुफा की ओर एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी. डयूटी के दौरान भीमाराम से दो किमी की दूरी पर पुसगुफा की ओर माओवादियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाए गए 4 प्रेशर IED को बरामद किया गया. कोबरा 204 की टीम ने मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.