CG Breaking : नक्सल हमले में जवानों के बलिदान की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री साय ने रोका कार्यक्रम...2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि...पढ़ें पूरी खबर

CG Breaking : नक्सल हमले में जवानों के बलिदान की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री साय ने रोका कार्यक्रम...2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/महासमुंद। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें डीआरजी के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए हैं. इस घटना की खबर जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लगी उन्होंने तत्काल कार्यक्रम को बीच में रोककर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं मंच से मुख्यमंत्री के साथ ने दो मिनट का मौन भी रखा.

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथि सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने दुखद घटना पर 2 मिनिट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

फिलहाल, यह दर्दनाक घटना बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली के पास हुई। जहां दंतेवाड़ा, नारायणपुर, और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी माओवादी विरोधी अभियान के बाद 6 जनवरी को वापस लौट रही थी. तभी दोपहर लगभग 2:15 बजे माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाया. इस हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 8 जवान और वाहन चालक शहीद हो गए.