CG Breaking : विशेष चेकिंग अभियान...32 संदिग्ध गिरफ्तार...बेवजह शहर में घूमने का कारण पूछ रही पुलिस...पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़

CG Breaking : विशेष चेकिंग अभियान...32 संदिग्ध गिरफ्तार...बेवजह शहर में घूमने का कारण पूछ रही पुलिस...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/राजनांदगांव। बसंतपुर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में दो दिन का यह अभियान चलाया गया। पुलिस ने फेरीवालों, अन्य राज्यों और जिलों से आए लोगों की जांच की। किराएदारों और मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। सभी से शहर में घूमने का कारण पूछा गया।

वहीं, पुलिस ने 32 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर उनके फिंगर प्रिंट लिए। साथ ही उनके पहचान संबंधी दस्तावेजों को भी एकत्रित किया। बसंतपुर पुलिस ने मकान मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने किराएदारों की पूरी जानकारी थाने में जमा करें। यह कदम किराएदार के रूप में किसी अपराधी के रहने से रोकने के लिए उठाया गया है।

फिलहाल, पुलिस ने मकान मालिकों से आग्रह किया है कि वे किराएदार रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं। इससे वे किसी भी तरह की परेशानी से बच सकेंगे।