CG Crime : प्यार में हो गया ब्रेकअप.! परेशान युवक ने एक्स गर्लफ्रेंड के सीने में चलाया चाकू, फिर..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/कोरबा। कोरबा जिले में एक्स बॉयफ्रेंड ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के सीने में चाकू मारा है। सिविल लाइन के डिंगापुर रिक्शा पारा में शनिवार (7 जून) को पीड़िता और उसकी मां पूर्व प्रेमी राहुल सारथी (19 साल) के घर उसे समझाने गए थे कि वह उनकी बेटी से दूर रहे, तभी उसने मारपीट की। इसी बीच बचाव करने आई मां को भी चोट लगी है।
दरअसल, मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है। राहुल का लड़की के घर आना-जाना था। वह छोटी-छोटी बातों पर टोकता और शक के चलते मारपीट करता था। परेशान होकर रिलेशनशिप के 1 साल बाद लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद भी राहुल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
फिलहाल, वह अक्सर घर आकर गाली-गलौच और मारपीट करता था। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उसने मारपीट की घटना का अंजाम दिया है। उसका कहना है कि तू किसी और कि नहीं हो सकती न होने दूंगा क्योंकि तेरे चक्कर में मोहल्ले घर वालों से बदनाम हो चुका हूं इसलिए तुम मेरे को छोड़कर नहीं जा सकती।