CG Crime : दोस्त, दोस्त ना रहा.! 3 दोस्तों ने दोस्त पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला...फिर खेत में फेंककर हुए फरार...लहूलुहान तड़पता रहा रातभर...पढ़ें पूरी खबर

CG Crime : दोस्त, दोस्त ना रहा.! 3 दोस्तों ने दोस्त पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला...फिर खेत में फेंककर हुए फरार...लहूलुहान  तड़पता रहा रातभर...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त सलमान अली पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावर सलमान को मरा समझकर खेत में फेंककर फरार हो गए. घायल युवक पूरी रात खेत में तड़पता रहा. सुबह स्थानीय लोगों ने जब उसे खून से लथपथ हालत में देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना कोटा थाना क्षेत्र के गोबरिपाठ गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी निवासी सलमान अली अपने तीन दोस्तों बिट्टू वैष्णव, राकेश जायसवाल और एक अन्य युवक के साथ काम के सिलसिले में कोटा आया था. काम खत्म करने के बाद चारों ने गोबरपाठ गांव में रुककर देर रात तक शराब पार्टी की. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गया.

दरअसल, रातभर सलमान खेत में तड़पता रहा. अगली सुबह ग्रामीणों ने जब उसे खून से सना पड़ा देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला, साजिश का शक

फिलहाल, पुलिस की जांच में सलमान और हमलवारों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. संभावना जताई जा रही है कि इसी रंजिश के चलते हमले की साजिश पहले से रची गई थी. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.