CG Crime : इलाके में तनाव का माहौल.! असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को किया आग के हवाले..पढ़ें पूरी ख़बर

CG Crime : इलाके में तनाव का माहौल.! असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को किया आग के हवाले..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Crime News/रायपुर। राजधानी के ईदगाह भाठा इलाके में बीती रात असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाते हुए एक ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया।

वहीं यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ई-रिक्शा एक मकान के बाहर खड़ी थी, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने जानबूझकर निशाना बनाते हुए जला डाला।

 दरअसल घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे आग घर तक नहीं पहुंच पाई।सूचना मिलते ही आजाद चौक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी तत्वों की पहचान की जा सके।

फिलहाल इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।