CG News : वन विभाग का तालाब फूटा और खेतों की फसलें हुई नष्ट.! किसान कर रहे मुआवजे की मांग..पढ़ें पूरी ख़बर

CG News : वन विभाग का तालाब फूटा और खेतों की फसलें हुई नष्ट.! किसान कर रहे मुआवजे की मांग..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/कांकेर। छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है. कांकेर जिले के सरोना वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मांडाभर्री गांव में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते वहां मौजूद तालाब फूट गया और पानी के साथ-साथ मलबा आस-पास के खेंतों में जा घुसा. इससे दर्जनों किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. इसके चलते हुए नुकसान से परेशान किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

 

 

दरअसल जानकारी के मुताबिक, मांडाभर्री में इस तालाब का निर्माण वन विभाग ने वर्ष 2019-20 में कराया था. लेकिन भारी बारिश के चलते यह फूट गया. तालाब का पानी खेतों में भर जाने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. इसे लेकर अब किसानों में चिंता व्याप्त हो गई है. वहीं, पानी का बहाव कम होने पर कुछ ग्रामीण तालाब से निकली मछलियां पकड़ते हुए भी नजर आए.

 

फिलहाल, मामले में डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि तालाब निर्माण 2019-20 में कराया गया था. शुरुआती दौर में ग्रामीणों ने तालाब बनाने का विरोध भी किया था. उन्होंने कहा कि तालाब टूटने के कारणों की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर तालाब फूटने की वजह क्या थी.