CG News : घोर लापरवाही, आखिर किसकी.! SDM कार्यालय में रातभर कैद रहा कुत्ता...भूख प्यास से बिलखता रहा...राहगीरों ने बचाई जान...पढ़ें पूरी खबर

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एसडीएम कार्यालय की लापरवाही से एक बेजुबान जानवर कुत्ता दफ्तर के अंदर रातभर कैद रहा और भूख प्यास से बिलखता रहा। कुत्ते की रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने बिस्किट देकर उसकी जान बचाई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना दो तीन दिन पहले की है।
वहीं, कुत्ता एसडीएम कार्यालय के अंदर भूख और प्यास से बिलखता रहा, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। रात भर उसके कराहने की आवाज गूंजती रही, मगर प्रशासन गहरी नींद में सोया रहा। राहगीरों ने जब अंदर से आ रही कुत्ते की रोने की आवाज सुनी तो खिड़की के जरिए बिस्किट खिलाकर उसकी जान बचाई। इस अमानवीय व्यवहार की पशु प्रेमी जमकर निंदा कर रहे हैं।
दरअसल, अब यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ चुका है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यही है सरकारी दफ्तरों की संवेदनशीलता? क्या बेजुबानों के लिए जिम्मेदारों के पास कोई जवाब है? ये बहुत ही गैरजिम्मेदाराना हरकत है। जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार कतई स्वीकार नहीं। प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।
फिलहाल इस घटना को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की कोई सफाई सामने नहीं आई हैए लेकिन सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों ने प्रशासन को कठघरे में जरूर खड़ा कर दिया है।