CG News : आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय मर्रा के तत्वाधान में नियमित योगाभ्यास..पढ़ें पूरी ख़बर

पाटन। आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय मर्रा के तत्वाधान में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनीता साहू के मार्गदर्शन में नियमित योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
वहीं, योग प्रशिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा के सानिध्य में नियमित योगाभ्यास चल रहा है। जिसमें नियमित रूप से ग्रामीणों को रोगानुसार योग का अभ्यास कराया जा रहा है।
फिलहाल, कमर दर्द ,साइटिका, मधुमेह ,उच्च रक्तचाप संधिवात , साइनस ,एलर्जी ,माइग्रेन थायराइड, चर्म रोग अभ्यास करते हुए भुजंगासन, त्रिकोणासन,पवनमुक्तासन, चंद्रभेदी ,सूर्य भेदीप्राणायाम, मंडूकासन नाड़ी शोधन, उज्जायी प्राणायाम, अर्द्धहलासन, सर्वांगासन, उष्ट्रासन, सूर्य नमस्कार सहित विविध आसनों का अभ्यास नियमित रूप से कराया जा रहा है।