Chhattisgarh Breaking : 1 करोड़ कैश कार से जब्त...दुर्ग में पुलिस ने पकड़ा...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Breaking : 1 करोड़ कैश कार से जब्त...दुर्ग में पुलिस ने पकड़ा...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Breaking : 1 करोड़ कैश कार से जब्त...दुर्ग में पुलिस ने पकड़ा...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। जिसके साथ ही प्रदेश में अचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। जिसके बाद हर प्रदेश के सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाया दिया गया है। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार में तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपए जब्त किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला दुर्ग के अंजोरा चौकी थाना क्षेत्र का है। जहां चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक कार से एक करोड़ रुपए नगदी मिला है। बताया जा रहा है कि कार चालक नागपुर से दुर्ग की ओर कार में पैसे लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने कार चालक को रोककर कार से एक करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं।

फिलहाल, बताया जा रहा है कि कार चालक ने पुलिस को पैसा का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया। हालांकि कार चालक इतनी बड़ी रकम कहा ले जा रहा था। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस कार पैसे को जब्त कर कार चालक से पूछताछ कर रही है और मामले की जानकारी जुटा रही है।