Chhattisgarh Crime : लाखों रुपए का माल लेकर ट्रक चालक फरार...आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime : लाखों रुपए का माल लेकर ट्रक चालक फरार...आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News रायपुर : श्री राम रोलिंग मील यूनिट 3 भनपुरी से लाखों रुपए का माल लेकर निकला ट्रक आज तक अपने गंतव्य स्थान पर  नहीं पहुंचा। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अमानत का ख्यानत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संदीप कुमार उपाध्याय 37 वर्ष रामेश्वर नगर भनपुरी का रहने वाला है। प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि श्रीराम रोलिंग मील यूनिट 3 से ट्रक क्रमांक जीजे 12 सीटी 7776 के चालक ने 24.85 टन माल लेकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ। जो आज तक अपने माल को गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा। आरोपी ट्रक चालक उमर ओडेजा 13 लाख 70 हजार 301 रुपए का माल लेकर फरार हो गया। मामले में खमतराई पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।