मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिला को दिया एक और बड़ी सौगात : तमनार को नगर पंचायत बनाये जाने सहित बंजारी धाम से सीएम ने दिया करोड़ों का सौगात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिला को दिया एक और बड़ी सौगात : तमनार को नगर पंचायत बनाये जाने सहित बंजारी धाम से सीएम ने दिया करोड़ों का सौगात

रायपुर : रायगढ़ के बंजारी धाम मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा करते हुए रायगढ़ जिला को बड़ी सौगाद दी है।यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि तमनार को नगर पंचायत बनाया जायेगा। अपने घोषणा में श्री साय ने छर्राटांगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा,पूंजीपथरा थाना में 5 स्टाफ क्वार्टर निर्माण की घोषणा,घरघोडा कॉलेज एमए की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा की है।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने छर्राटांगर से पाकादरहा के बीच कुक्कुट नदी में पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर प्रेषित करने का निर्देश कलेक्टर को  दिया है।