गृह ग्राम बगिया के कर्मा नर्तकों को मांदर की थाप पर कर्मा नृत्य करते देख खुद को रोक नहीं पाए सीएम,खुद भी जमकर थिरके मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय : मंच पर ही मांदर ले सीएम ने किया नृत्य

गृह ग्राम बगिया के कर्मा नर्तकों को मांदर की थाप पर कर्मा नृत्य करते देख खुद को रोक नहीं पाए सीएम,खुद भी जमकर थिरके मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय : मंच पर ही मांदर ले सीएम ने किया नृत्य

रायपुर : रायगढ़ में आयोजित 39 वां चक्रधर समारोह के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाथ में मांदर ले जमकर नृत्य किया।इस दौरान उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम और मंत्री ओपी चौधरी ने भी नृत्य किया।

ज्ञात हो कि चक्रधर समारोह में अपने गृह ग्राम बगिया के कर्मा नर्तकों को मांदर की थाप पर कर्मा नृत्य करते देख मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं को नहीं रोक सके और मुख्य मंच पर हाथ में मांदर थामे हुए जमकर थिरके। इस दौरान मुख्यमंत्री को नृतक दलों के साथ कदम से कदम मिला नृत्य करते देख दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से भरपूर साथ दिया।पारंपरिक सांस्कृतिक करमा नृत्य पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबका मन मोह लिया।

इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और ओपी चौधरी ने भी कदम से कदम मिला पारंपरिक कर्मा नृत्य किया।