व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर एवं पुलिस प्रेक्षक करण शर्मा ने एसएसटी व एफएसटी चेक पाइंट का किया निरीक्षण : व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर का सख्त निर्देश संदिग्ध वाहनों पर रखी जाए नजर और जांच कर किया जाये कार्रवाई

व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर एवं पुलिस प्रेक्षक करण शर्मा ने एसएसटी व एफएसटी चेक पाइंट का किया निरीक्षण : व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर का सख्त निर्देश संदिग्ध वाहनों पर रखी जाए नजर और जांच कर किया जाये कार्रवाई

रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत आज व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर एवं पुलिस प्रेक्षक करण शर्मा ने एसएसटी एवं एफएसटी चेक पाइंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेक पाइंट पर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि वाहनों की चेकिंग की जाएं, संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएं और आपत्तिजनक वस्तु मिलने पर कार्रवाई की जाएं। उन्होंने कहा कि चेक पाइंट का चिंहाकन हो, इसलिए फ्लैक्स लगाया जाए। साथ ही सभी चेक पोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए और सभी एसएसटी टीम के पास आई कार्ड भी उपलब्ध हो। सभी चेक पाइंट व्यवस्थित रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। इस अवसर पर उप निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।