अंधेरे से उजाले की ओर: जशपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन से बदली जीवन ,जिला चिकित्सालय जशपुर एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 94 मरीजों को सफल ऑपरेशन से मिली नई रोशनी, सरगुजा संभाग में मोतियाबिंद ऑपरेशन में जशपुर जिला अव्वल ,अब तक 1105 मरीजों का सफल हुआ ऑपरेशन

अंधेरे से उजाले की ओर: जशपुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन से बदली जीवन   ,जिला चिकित्सालय जशपुर एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 94 मरीजों को सफल ऑपरेशन से मिली नई रोशनी,  सरगुजा संभाग में मोतियाबिंद ऑपरेशन में जशपुर जिला अव्वल   ,अब तक 1105 मरीजों का सफल हुआ ऑपरेशन

जशपुनगर 20 अक्टूबर 2024/* मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला में मोतियाबिंद मुक्त अभियान अंतर्गत 19 एवं 20  अक्टूबर को 94 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय जशपुर मे 60 तथा सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे 34 मरीजों का सफलतम सर्जरी विजिटिंग सर्जन डॉ. मधुरीमा पैंकरा जिला चिकित्सालय कोरिया, डॉ. रजत टोप्पो जिला चिकित्सालय अंबिकापुर एवं स्थानीय नेत्र सर्जन डॉक्टर अनिता मिंज, सिविल अस्पताल पत्थलगांव एवं डॉ.सी.पी. एक्का जिला चिकित्सालय जशपुर के द्वारा किया गया । 

            कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन मे मोतियाबिंद सर्जरी का शिविर प्रत्येक सप्ताह विजिटिंग  एवं स्थानीय सर्जन द्वारा ऑपरेशन का संपादन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में आगामी शनिवार 26 अक्टूबर को सिविल अस्पताल पत्थलगांव एवं जिला चिकित्सालय जशपुर मे मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा ने बताया की इस अभियान के तहत जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे मोतियाबिंद सर्जरी हो रहा है जिसमे पात्र मरीजों का सफल सर्जरी किया जा रहा है इस अभियान मे अब तक इस वित्तीय वर्ष मे 1105 मरीजों का निःशुल्क शुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है जिसमे मरीजों को निःशुल्क परिवहन,भोजन तथा सर्जरी की सुविधा प्रदाय किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आम जन मानस से अपील कर इस निर्धारित दिवसों मे अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील किया है तथा  मोतियाबिंद सर्जरी संबंधित जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आर एस पैंकरा तथा जिला प्रभारी सलाहकार श्री सत्येंद्र यादव का हेल्प लाइन नम्बर 9131318933, 9340797400 जारी कर शिविर की तिथि आदि की जानकारी हेतु सम्पर्क करने का भी अपील किया है। इसके अतिरिक्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तथा नेत्र सहायक अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस अभियान मे लोगों के द्वारा स्वयं जागरूकता दिखाई जा रही है तथा जनजागरूकता एवं सफल शिविर हेतु स्वास्थ्य अधिकारी,कर्मचारियों एवं मितानिनों का अहम योगदान रहा है।