General Knowledge Quiz : एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

General Knowledge Quiz : एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

General Knowledge Quiz : अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - बताएं आखिर किस देश के लोग सबसे ज्यादा नास्तिक होते हैं?

जवाब 1 - दरअसल, चीन के लोग सबसे ज्यादा नास्तिक होते हैं.

सवाल 2 - बताएं आखिर वो कौन सा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता?

जवाब 2 - बता दें मगरमच्छ वो इकलौता ऐसा जीव है, जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता.

सवाल 3 - बताएं आखिर दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादन देश कौन सा है?

जवाब 3 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन (China) दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है. 

सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले सूर्य कहां निकलता है?

जवाब 4 - दरअसल, भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती थी.

सवाल 5 - एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

जवाब 5 - दरअसल, वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.