General Knowledge Quiz : भूलकर भी न पिएं इस जानवर का दूध, तुरंत हो जाएंगे बेहोश

General Knowledge Quiz : भूलकर भी न पिएं इस जानवर का दूध, तुरंत हो जाएंगे बेहोश

GK Trending Quiz: दूध पीना अधिकांश लोगों को काफी पसंद होता है. ये शरीर के लिए काफी पौष्टिक भी होता है. इंसान कई जानवरों के दूध का सेवन करते हैं. जैसे- गाय, भैंस, बकरी, भेड़, आदि. क्या आपको पता हैं, किस जानवर का दूध पीने से आप तुरंत बेहोश हो जाएंगे, आइए बताते हैं.

General Knowledge Trending Quiz: भारत के अधिकांश कंपीटिटिव एग्जाम में सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. खासकर सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में, जिसमें- UPSC, SSC, RRB, बैंकिंग, आदि एग्जाम शामिल होते हैं. ऐसे में जो कैंडिडेट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. जनरल नॉलेज न सिर्फ व्यक्ति के सोचने और समझने की क्षमता को बढ़ाता है. बल्कि, ये उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में भी काफी मदद करता है. इसलिए हम आपके लिए प्रतिदिन जीके के 10 यूनिक सवाल और उसके जवाब लाते हैं, जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. आप चाहें तो इन सवाल और उसके जवाब को भविष्य के लिए नोट भी करके रख सकते हैं. 

सवाल 1: भारत के किस राज्य में केवल दो जिले हैं? 

जवाब: गोवा 

 

सवाल 2: पूरी दुनिया में सबसे अधिक पीने लायक पानी किस देश में है? 

जवाब: ब्राजील 

सवाल 3: किस देश के राष्ट्रपति का शासन काल सिर्फ एक साल का होता है? 

जवाब: स्विट्जरलैंड

सवाल 4: किस रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है? 

जवाब: सफेद 

सवाल 5: दुनिया का सबसे बड़ा फल कौन सा है? 

जवाब: कटहल

सवाल 6: भारत की प्रमुख फसल कौन सी है? 

जवाब: चावल 

सवाल 7: भारत के किस राज्य में सबसे अधिक शाकाहारी लोग रहते हैं? 

जवाब: राजस्थान

सवाल 8: किस जानवर का दूध इंसान नहीं पचा सकता है? 

जवाब: शेरनी 

सवाल 9: किस फल में सभी विटामिन पाए जाते है? 

जवाब: पपीता 

सवाल 10: किस जानवर का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है?  

जवाब: हथिनी का दूध पीते ही इंसान बेहोश हो जाता है.