General Knowledge Quiz : अगर एक अंडा उबालने में 4 मिनट लगते हैं तो चार अंडे उबालने में कितना समय लगेगा ?

General Knowledge Quiz : इस खबर पढ़ें करेंट अफेअर्स, देश, दुनिया और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और कोशिश करें कि आप उनके उत्तर खुद से दें.
जीके यानी जनरल नॉलेज, इसका ज्ञान आज के समय में हर किसी के पास होना बेहद जरूरी है. ये एक ऐसा विषय है जिसे कोई हर किसी भी उम्र में पढ़ सकता है. वहीं, अगर आप किसी नौकरी के इंटरव्यू या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम लेकर आए हैं ऐसे में जीके और कुछ इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अतरंगे सावल और जवाब, जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए.
1. सवाल- किसने U-18 एशियाई एथलेटिक्स में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता?
जवाब- हिमांशु जाखड़
2. सवाल- किसने सऊदी अरब के दम्मम में एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शॉट पुट स्पर्धा में रजत पदक जीता?
जवाब- हरियाणा के सोलह वर्षीय निश्चय
3. सवाल- उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग का नाम अब किसके नाम पर रखा जाएगा?
जवाब- बाबा बौखनाग
4. सवाल- किसने लखनऊ में संसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया?
जवाब- राजनाथ सिंह
5. सवाल- नाम के आगे ताला, नाम के पीछे चाबी ?
जवाब- लौकी
6. सवाल- एक ऐसा रूम जिसमें कोई खिड़की दरवाजा नहीं है ?
जवाब- मशरूम
7. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो फटती है तो आवाज नहीं होती ?
जवाब- दूध
8. सवाल- ऐसा कौन सा देश है, जहां तलाक नहीं ले सकते पति-पत्नी?
जवाब- फिलीपींस
9. सवाल- अगर एक अंडा उबालने में 4 मिनट लगते हैं तो चार अंडे उबालने में कितना समय लगेगा ?
जवाब- 4 मिनट
10. सवाल- ऐसी कौन सी पूजा है जिसे करने पर भूख मिट जाती है ?
जवाब- पेट पूजा
Disclaimer- 'Jashpurvani News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.