General knowledge Quiz : बताएं, वो कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?

General knowledge Quiz : बताएं, वो कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?

General knowledge Quiz: हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब पढ़कर आप भी अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं. तो एक नजर नीचे दिए गए क्विज पर डालें.

General knowledge Quiz: जनरल नॉलेज स्कूल में पढ़ाया जाने वाला एक अहम सब्जेक्ट होता है. यह बच्चे के दिमाग को तेज व ज्ञान से भर देता है. वहीं ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि हर किसी के लिए GK जरूरी होती है. तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब पढ़कर आप भी अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं. तो एक नजर नीचे दिए गए क्विज पर डालें.

सवाल 1- यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?

जवाब 1- उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है.

सवाल 2- किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?

जवाब 2- तुर्कमेनिस्तान वो देश है, जहां फोटो खींचना अपराध माना जाता है.

सवाल 3- आखिर महात्मा गांधी की हत्या किस साल हुई थी?

जवाब 3- महात्मा गांधी की हत्या साल 1948 में नाथूराम गोडसे द्वारा की गई थी.

सवाल 4- बताएं, वो कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?

जवाब 4- बता दें कि मगरमच्छ ही वो जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है.

सवाल 5- कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?

जवाब 5- कंगारू रेट पानी पीते ही मर जाता है.

सवाल 6- भारत में चांदी का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?

जवाब 6- भारत में चांदी का सबसे ज्यादा उत्पादन राजस्थान में होता है.

सवाल 7- सांप कौन सा रंग देखकर पागल हो जाता है?

जवाब 7- बता दें कि सांप नीला रंग देखकर पागल हो जाता है.