General Knowledge Quiz : खाने का ऐसी कौन सी दो चीजें हैं, जो कभी खराब नहीं होती?

General Knowledge Questions Answers in Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। ये अक्सर आसान, लेकिन बेहद ट्रिकी होते हैं कि अच्छे-अच्छे लोगों का हालत खराब हो जाती है। ऐसे में इनका जवाब सोच-समझकर देना पड़ता है, क्योंकि हो सकता है आपका चयन उस सवाल के सही जवाब पर ही टिका हो?
अगर आप भी स्टूडेंट हैं या फिर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, दोनों की ही जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है। हम यहां आपके लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर पर आधारित जीके क्विज लेकर आए हैं, जिनमें से कई सवाल बार-बार पूछे जाते है। अगर आप कोई प्रतियोगी परीक्षा देने वाले हैं, तो यहां दिए गए सवालों की अच्छी तरह से तैयारी जरूर करें।
1. 2004 में 'Nobel Prize' लेने वाली पहली अश्वेत अफ्रीकन महिला कौन थीं?
उत्तर- वंगारी मथाई (Wangari Maathai) नोबेल प्राइज जीतने वाली पहली अश्वेत अफ्रीकी महिला थीं। उन्होंने ग्रीन बेल्ट मूवमेंट की स्थापना की है, जो ट्री प्लांटेशन, पर्यावरण संगक्षण और विमेन राइट्स पर क्रेंद्रित है। साल 2011 में कैंसर के चलते उनकी मौत हो गई।
2. कौन-कौन से सांप हैं, जिनमें जहर नहीं पाया जाता है?
उत्तर- लाइकोडोन कैपुसीनसः बड़े-बड़े दांतों वाले लाइकोडोन कैपुसीनस सांप में जहर नहीं होता।
पैंथरोफिस एलेघेनीसिसः ये ईस्टर्न रैट स्नेक नाम से भी जाने जाते हैं, जो उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं।
नेरोडिया सिपेडनः सांपों की यह प्रजाति 'पानी का सांप' नाम से भी जानी जाती है। इसके और भी कई नाम है, जिनमें बैंडेडवॉटर स्नेक, ब्लैक वॉर स्नेक, ब्राउन वॉटर स्नेक, कॉमन नार्दर्न वॉर स्नेक, कॉमन वॉटर स्नेक, ईस्टर्न वॉर स्नेक, नॉर्थ अमेरिकन वॉटर स्नेक और वॉटर पायलट शामिल हैं।
रेड सैंड बोआः इसे दो मुंह वाला सांप भी कहते हैं। रेड सैंड बोआ भारत, पाकिस्तान और ईरान में पाए जाते हैं।
बर्मीज अजगरः यह सांपों की सबसे बड़ी प्रजाति में शामिल है। बर्मीज अजगर दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है।
3. हर साल किस तारीख को 'World Milk Day' मनाया जाता है?
उत्तर- हर साल 1 जून को वर्ल्ड मिल्क डे सेलिब्रेट किया जाता है।
4. किस प्रकार का दूध सामान्यतः सबसे कम वसा वाला होता है?
उत्तर- स्किम्ड मिल्क में सबसे कम फैट होता है। इसे वसा रहित दूध भी कहा जाता है। इसे दूध को मलाई निकालकर तैयार किया जाता है, इसलिए इसमें वसा की मात्रा बहुत कम लगभग 0.5% तक होती है।
5. भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
कंचनजंगा भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है।
6. विश्व पर्यावरण दिवस के लिए थीम का चयन कौन करता है?
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) हर साल वर्ल्ड इनवायरमेंट डे की थीम का चयन करता है।
7. दुनिया का सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
धर्ती पर मौजूद सबसे छोटे महासागर का नाम आर्कटिक महासागर है।
8. कौन सी बीमारी आपकी जीभ को काला कर देती है?
उत्तर- जीभ काली होना एक ऐसी स्थिति है, जो जीभ को एक काली, रोएंदार शक्ल देती है। यह आमतौर पर जीभ की सतह पर कई छोटे, गोल उभारों पर मृत त्वचा कोशिकाओं के जमा होने के कारण होती है। जिन्हें पैपिला कहते हैं। जब ये उभार सामान्य से ज्यादा लंबे हो जाते हैं, तो वे आसानी से फंस सकते हैं। मायोक्लिनिक के मुताबिक, ऐसी जीभ भयावह लग सकती है, लेकिन यह आमतौर पर दर्द रहित होती है और इससे कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होती है। यह स्थिति आमतौर पर कारणों से निपटने और नियमित रूप से मुंह और जीभ की सफाई करने से ठीक हो जाती है।
9. कौन सा देश 'उगते सूरज की भूमि' के रूप में जाना जाता है?
उत्तर- जापान को "उगते सूरज की भूमि (Land of the Rising Sun)" कहा जाता है।
10. खाने का ऐसी कौन सी दो चीजें हैं, जो कभी खराब नहीं होती?
उत्तर- शहद और घी खाने की दो ऐसी चीजें हैं, जो कभी खराब नहीं होती हैं। इनमें नेचुरल प्रिजर्वेटिव होते हैं, जिनके कारण उन्हें बिना फ्रीज के रूम टेम्प्रेचर भी रख सकते हैं। टीओआई के मुताबिक, घी को सही ढंग से और सही जगह पर स्टोर करके सालों तक रखा जा सकता हैं। जबकि, कहा जाता है कि शहद कभी भी खराब नहीं होता।