General Knowledge Quiz : ऐसी क्या चीज है जो बोलने पर टूट जाती है?

General Knowledge Quiz : ऐसी क्या चीज है जो बोलने पर टूट जाती है?

General Knowledge : करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जिसे पढ़ना सभी को पसंद है. भले ही कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो या नहीं कर रहा हो. लोग इस विषय को पढ़कर अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं. खबर में पढ़िए करेंट अफेयर्स के सवाल. 

General Knowledge : अगर आप भी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) या फिर सी किसी प्रतियोगिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते ही होंगे जीके पढ़ना कितना जरूरी होता है. एग्जाम को पास करना जितना कठिन होता है उतना ही कठिन इंटरव्यू में पास होना भी है. बता दें कि ऐसे एग्जाम में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल जीके या फिर थोड़े से अजीब होते हैं कि कैंडिडेट का दिमाग चकरा जाए. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सवाल और जवाब जो आपकी तैयारी में मदद कर सकते हैं. 

1. सवाल- एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 किस देश ने जीती?

जवाब- भारत 

2. सवाल- विश्व दृश्य-श्रव्य (Audio-Visual) मनोरंजन शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?

जवाब- मुंबई

3. सवाल- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब किस टीम ने जीता?

जवाब- भारत 

4. सवाल- भारत का 58वां टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया गया है?

जवाब- मध्य प्रदेश

5. सवाल- 10 मार्च 2025 को स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में किन दो भारतीयों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया?

जवाब- कुमार नितेश और सुकांत कदम

6. सवाल- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में किस खिलाड़ी को 'फील्डर ऑफ द मैच' दिया गया.

जवाब- ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा

7. सवाल- योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश किस शहर में अवाडा ग्रुप के सौर मॉड्यूल संयंत्र का उद्घाटन किया?

जवाब- नोएडा

8. सवाल- बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान का दौरा करने वाले पहले रक्षा मंत्री कौन बने?

जवाब- राजनाथ सिंह

9. सवाल- वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में नहीं देख सकते हैं?

जवाब- रोशनी

10. सवाल- ऐसी क्या चीज है जो बोलने पर टूट जाती है?

जवाब- खामोशी या चुप्पी

Disclaimer- 'Jashpurvani News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.