General Knowledge Quiz : ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता?

General Knowledge Quiz : ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता?

Trending General Knowledge Question in Hindi: अगर आपको रोजाना जीके पढ़ना पसंद है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. पढ़ें जनरल नॉलेज से जुड़े लेटेस्ट 10 सवाल और जवाब.

Trending GK Quiz: कई बार देखने को मिलता है कि कैंडिडेट्स नौकरी हो या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा लिखित एग्जाम तो पास कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू राउंड क्लियर नहीं कर पाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर इंटरव्यू में जीके से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में रोजाना हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े क्वचेन और आंसर लेकर आते हैं तो आपकी इन परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर सकते हैं.  

1. सवाल- भारत का पहला AI शहर कहां बनाया जाएगा?

जवाब- लखनऊ

2. सवाल- बक्सर का युद्ध किस वर्ष हुआ था? 

जवाब- 22 October 1764

3. सवाल- आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?

जवाब- स्वामी दयानंद सरस्वती

4. सवाल- किस राक्षस पर देवी दुर्गा की विजय का जश्न मनाने के लिए दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाता है?

जवाब- महिषासुर

5. सवाल- किस त्योहार के दौरान गरबा किया जाता है?

जवाब- नवरात्रि

हाई कोर्ट जज कैसे बनें? जानें कौन सी करनी होगी पढ़ाई और कितनी होती HC जज की सैलरी

6. सवाल- किस त्योहार को पूर्व का महाकुंभ भी कहा जाता है?

जवाब- अंबुबाची मेला

7. सवाल- गुरु पूर्णिमा का त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार किस महीने में आता है?

जवाब- आषाढ़

8. सवाल- भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव किस नाम से प्रसिद्ध है?

जवाब- जन्माष्टमी 

9. सवाल- हिंदू कैलेंडर के अनुसार भारत में रक्षा बंधन कब मनाया जाता है?

जवाब- पूर्णिमा, श्रावण मास

GK Quiz: ऐसा क्या है जो हमेशा आपके सामने तो होता है, लेकिन आप उसे देख नहीं सकते?

10. सवाल- वो कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?

जवाब- वो जीव मेंढक है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.