GK Quiz : दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?

GK Quiz : दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?

General knowledge Quiz: जीके क्विज आपके संचार कौशल को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है. इसके अलावा जीके क्विज आपको आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद कर सकता है. तो आइए ऐसे में हम कुछ और सवाल जवाब लेकर आए हैं, जिनसे आपके ज्ञान को और बढ़ोतरी मिलेगी.

General knowledge Quiz: सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कई प्रकार से आपकी मदद करता है. जीके क्विज आपकी याददाश्त को मजबूत करने में आपकी मदद कर सकता है. जीके क्विज आपको वर्तमान मामलों और घटनाओं के साथ अपडेट रहने में मदद कर सकता है. साथ ही ये आपके संचार कौशल को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है. इसके अलावा जीके क्विज आपको आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद कर सकता है. तो आइए ऐसे में हम कुछ और सवाल जवाब लेकर आए हैं, जिनसे आपके ज्ञान को और बढ़ोतरी मिलेगी.

सवाल 1- ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?

जवाब 1- फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि जैसे फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.

सवाल 2- ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?

जवाब 2- दरअसल, फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता.

सवाल 3- दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?

जवाब 3- दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.

सवाल 4- दुनिया में सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है?

जवाब 4- बता दें कि गाय का दूध सबसे मीठा होता है.

सवाल 5- जानवरों में सबसे तेज नजर किसकी होती है?

जवाब 5- पेरग्रिन बाज का नाम सुना है? बता दें कि पेरग्रिन बाज की नजर सबसे तेज होती है. यह प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.

सवाल 6- ऐसा कौन सा जानवर है जो 3 साल तक सोता है?

जवाब 6- समुंद्र घोंघा एक ऐसा जीव है जो तीन साल तक सोता रहता है.

सवाल 7- बताइए वो कौन सी चीज है, जिसे आगे से भगवान ने और पीछे से इंसान ने बनाया है?

जवाब 7- बता दें कि हम बैलगाड़ी (Bullock Cart) की बात कर रहे हैं. इसमें बैल ईश्वर की रचना है, जबकि इसके पीछे का हिस्सा इंसान ने बनाया है.