GK Quiz: वो कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं?

GK Quiz: वो कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं?

General knowledge Quiz: GK का अर्थ होता है हर किसी चीज की सामान्य जानकारी होना. तो ऐसे में पढ़ना बहुत जरूरी है और समय समय पर देश विदेश की जानकारी पर ध्यान देना चाहिए. हम आपके लिए जीके क्विज लेकर आए हैं, जिनके सवाल जवाब पढ़कर आप अपनी नॉलेज और बढ़ा सकते हैं.

General knowledge Quiz: जनरल नॉलेज हर किसी के जीवन का अहम विषय है. जिस किसी की भी जनरल नॉलेज अच्छी होगी वह भीड़ में भी खुद को अलग पाएगा. दरअसल, जनरल नॉलेज ना सिर्फ किसी एक सब्जेक्ट की जानकारी से मिलती है, बल्कि GK का अर्थ होता है हर किसी चीज की सामान्य जानकारी होना. तो ऐसे में पढ़ना बहुत जरूरी है और समय समय पर देश विदेश की जानकारी पर ध्यान देना चाहिए. हम आपके लिए जीके क्विज लेकर आए हैं, जिनके सवाल जवाब पढ़कर आप अपनी नॉलेज और बढ़ा सकते हैं.

सवाल 1- वो कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं?

जवाब 1- दरअसल, वो सब्जी है लौकी (Lock+Key)

सवाल 2- आखिर वो कौन सी सब्जी है, जिसका नाम उल्टा करने पर एक लड़की का नाम बनेगा?

जवाब 2- बता दें कि खीरा वो नाम है, जिसको उल्टा करेंगे तो वह राखी बन जाएगा.

सवाल 3- आखिर पाकिस्तान का नाम 'Pakistan' किसने रखा था?

जवाब 3- Pakistan नाम चौधरी रहमत अली द्वारा रखा गया था.

सवाल 4- दूध के साथ क्या खाने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है?

जवाब 4- दरअसल, दूध के साथ बासी रोटी खाने से डायबिटीज काफी हद तक कंट्रोल में रहता है.

सवाल 5- ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?

जवाब 5- हम नमक की बात कर रहे हैं, जो समुद्र से निकलता और घरों में रहता है.

सवाल 6- आखिर फुटबॉल में कौन सी गैस भरी जाती है?

जवाब 6- बता दें कि फुटबॉल में हाईड्रोजन गैस भरी जाती है.

सवाल 7- कौन सा जानवर अपने पूरे जीवन में कभी पानी नहीं पीता है?

जवाब 7- कंगारू चूहा अपने जीवन में एक बार भी पानी नहीं पीता.