सरकारी नौकरी : UPSC ने ऑफिसर के 493 पदों पर निकाली भर्ती..एज लिमिट 50 साल..फीस 25 रुपए..जाने पूरी डिटेल्स

सरकारी नौकरी : UPSC ने ऑफिसर के 493 पदों पर निकाली भर्ती..एज लिमिट 50 साल..फीस 25 रुपए..जाने पूरी डिटेल्स

Government Jobs : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने ऑपरेशन ऑफिसर, जूनियर रिसर्च ऑफिसर, ट्रांसलेटर, ड्रग्स इंस्पेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 सहित 400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

▪️लीगल ऑफिसर (ग्रेड-1) : 2 पद

▪️ऑपरेशन ऑफिसर : 121 पद

▪️साइंटिफ़िक ऑफिसर : 12 पद

▪️साइंटिस्ट-बी (मैकेनिकल) : 1 पद

▪️एसोसिएट प्रोफेसर (मैकेनिकल) : 1 पद

▪️एसोसिएट प्रोफेसर (सिविल) : 2 पद

▪️सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर : 3 पद

▪️जूनियर रिसर्च ऑफिसर : 24 पद

▪️डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट : 1 पद

▪️जूनियर टेक्निकल ऑफिसर : 5 पद

▪️प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर : 1 पद

▪️प्रिंसिपल डिजाइन ऑफिसर : 1 पद

▪️रिसर्च ऑफिसर : 1 पद

▪️ट्रांसलेटर : 2 पद

▪️असिस्टेंट लीगल एडवाइजर : 5 पद

▪️असिस्टेंट डायरेक्टर : 17 पद

▪️ड्रग्स इंस्पेक्टर : 20 पद

▪️पब्लिक हेल्थ सप्रकीयलिस्ट ग्रेड-3 : 18 पद

▪️स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 : 122 पद

▪️असिस्टेंट प्रोडक्शन मैनेजर : 2 पद

▪️असिस्टेंट इंजीनियरिंग : 5 पद

▪️साइंटिस्ट-बी : 6 पद

▪️डिप्‍टी डायरेक्टर : 2 पद

▪️असिस्टेंट कंट्रोलर : 5 पद

▪️ट्रेनिंग ऑफिसर : 94 पद

▪️स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 (रेडियो डायग्नोसिस) : 21 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा

एज लिमिट :

न्यूनतम : 30 वर्ष

अधिकतम 50 वर्ष

एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट

ओबीसी को 3 वर्ष की छूट

सिलेक्शन प्रोसेस :

इंटरव्यू

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सैलरी :

पे लेवल - 12 के अनुसार

ऐसे करें आवेदन :

▪️ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

▪️होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।

▪️मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

▪️मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

▪️फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।