रायगढ़ के गढ़ उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का हुआ उद्घाटन : मुख्यमंत्री ने उद्घाटन करते हुवे छात्रों को किया शैक्षणिक सामग्री वितरण

रायगढ़ : रायगढ़ के गढ़ उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया।यहां अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। यहां मुख्यमंत्री ने छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सर्वसुविधायुक्त आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुकूल वातावरण मिलेगा। जिससे विद्यार्थी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के सहभागी बनेंगे।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री द्वय श्री रामविचार नेताम जी, श्री ओपी चौधरी जी, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह जी, रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।