गांजा की अवैध कारोबार.!छत्तीसगढ़ में कर रही थी महिला, ओडिशा की गांजा सप्लाई..हुई गिरफ़्तार..पढ़ें पूरी समाचार

गांजा की अवैध कारोबार.!छत्तीसगढ़ में कर रही थी महिला, ओडिशा की गांजा  सप्लाई..हुई गिरफ़्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime/बिलासपुर। पुलिस की सख्ती के दावों के बाद भी गांजा का अवैध कारोबार नहीं थम रहा है। पिछले दो दिन के भीतर पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 44 किलो गांजा बरामद किया गया है। 

वहीं, ओडिशा में रहकर छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों में गांजा सप्लाई करने वाली महिला को भी पुलिस ने पकड़ा है। मामला सीपत और मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मस्तूरी टीआई हरीश टांडेकर को बीते मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि सीपत क्षेत्र के ग्राम पंधी निवासी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा बड़ी मात्रा में गांजा लेकर गनियारी जा रहा है। पुलिस ने तस्दीक की तो पता चला कि आरोपी कार क्रमांक सीजी 10 बी क्यू 9133 से रलिया मार्ग होकर गनियारी जाएगा।

फिलहाल, जिस पर टीआई ने अपनी टीम के साथ जयरामनगर के पास रलिया रोड पर घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार में नीरज वर्मा सवार था, जिससे पूछताछ में वह घबराने लगा। पुलिस ने तलाशी ली तब पीछे डिक्की में सफेद रंग की बोरी में गांजा मिला। तौलने पर गांजा की मात्रा 20 किलो 100 ग्राम पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।