IPL 2025 : फाइनल में श्रेयस अय्यर का शॉट अपराध था..धारा 302 के तहत…; पंजाब किंग्स के कप्तान पर भड़के योगराज सिंह

IPL 2025 : आईपीएल 2025 में एक मैच के दौरान शॉट्स खेलते श्रेयस अय्यर
भारत के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर के शॉट पर निशाना साधा है। अय्यर फाइनल में 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने स्टंप के पीछे रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच थमा दिया। योगराज ने श्रेयस के शॉट को ‘धारा 302’ के तहत अपराध बताया।
योगराज ने एएनआई से कहा, “मेरे हिसाब से श्रेयस अय्यर ने फाइनल में जो शॉट खेला वह अपराध था। अशोक मांकड़ ने मुझे इस अपराध के बारे में बताया था, जो धारा 302 के अंतर्गत आता है। उन्होंने मुझे यह भी बताया था कि इसका नतीजा यह होगा कि आपको दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। श्रेयस ने जो किया वो स्वीकार्य नहीं है। इसके लिए कोई माफी नहीं है।”
शशांक सिंह ने अंत तक संघर्ष किया
अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ क्वालिफायर 2 में 41 गेंद पर नाबाद 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ फाइनल में पंजाब के मैच जीतने की संभावनाओं के लिए उनका विकेट बेहद महत्वपूर्ण था। उनके आउट होने के बाद, केवल शशांक सिंह (30 गेंदों पर नाबाद 61) ने अच्छी पारी खेली और अपनी टीम के लिए अंत तक संघर्ष किया।