IPL एलिमिनेटर आज, MI vs GT : दोनों टीमें प्लेऑफ में दूसरी बार भिड़ेंगी..हारने वाली टीम हो जाएगी बाहर

IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा और जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी।
दोनों टीमें प्लेऑफ में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2023 के क्वालिफायर-2 में भिड़ी थीं। तब गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया था।
मैच डिटेल्स, एलिमिनेटर MI vs GT तारीख- 30 मई स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट - 7:30 PM
मुंबई के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी
IPL में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से GT ने 5 मैच जीते हैं तो वहीं MI को सिर्फ 2 जीत नसीब हुई हैं। इस तरह अभी तक गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी है। दोनों टीमें सीजन में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब दो मुकाबले खेले गए तो दोनों बार गुजरात को जीत मिली। दोनों टीमें महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार भिड़ेंगी।
मुंबई इंडियंस 5वीं बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी मुंबई इंडियंस 5वीं बार IPL का एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। इससे पहले, 2011, 2012, 2014 और 2023 में खेली थी। इन सभी सीजन में टीम खिताब जीतना तो दूर फाइनल तक भी नहीं पहुंची। 2011 और 2023 में एलिमिनेटर जीता था लेकिन क्वालिफायर-2 हार गई। वहीं, 2012 और 2014 में एलिमिनेटर में ही हारकर बाहर हो गई थी। वहीं, गुजरात पहली बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।
रोहित-सूर्या शानदार फॉर्म में, बोल्ड टीम के टॉप विकेट टेकर
मुंबई का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 3 फिफ्टी और 147.53 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं। मुंबई के टॉप स्कोरर सूर्या इस सीजन बेस्ट बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 167.97 के स्ट्राइक रेट से 640 रन बनाए हैं।
MI से लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 14 मैच में 19 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अब तक 10 मैच में 17 विकेट चटकाए हैं।
सुदर्शन टॉप बैटर, कृष्णा सीजन के टॉप विकेट टेकर बन सकते हैं
गुजरात के भी ओपनर्स इस सीजन शानदार फॉर्म में है। लेफ्ट हैंड बैटर साई सुदर्शन सीजन और टीम के टॉप स्कोरर हैं।वे अब तक 155.37 के स्ट्राइक रेट से 679 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस सीजन 5 फिफ्टी लगाई है। कप्तान शुभमन गिल ने अब तक 6 फिफ्टी के साथ 649 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 156.38 है। गिल सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर हैं।
फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर है। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.90 का रहा है। प्रसिद्ध टॉप विकेट टेकर CSK के नूर अहमद से 1 विकेट पिछे हैं। टीम में मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा जैसे एक्सपीरिएंस बॉलर भी है।
पिच रिपोर्ट महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। यहां अभी तक IPL के 10 मैच खेले गए हैं। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/6 है, जो पंजाब ने इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था।
वेदर कंडीशन शुक्रवार को मुल्लांपुर में ज्यादा गर्मी नहीं रहेगी। यहां आज पूरे दिन बादल रहेंगे। बारिश की 2% आशंका है। तापमान 26 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 17 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, चरिथ असलंका, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट सब: कर्ण शर्मा
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट सब: अरशद खान