शासकीय सेवकों को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण करना होगा अनिवार्य, कलेक्टर के निर्देशों का गंभीरता से करना होगा पालन

जशपुरनगर 29 जनवरी 2025/* राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वाहन चालन के समय अनिवार्यतः सुरक्षा बेल्ट एवं हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शासकीय सेवकों को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट उपयोग करने के लिए कहा गया है।