Jashpur Breaking : जशपुर- पत्थलगांव के बागबहार क्षेत्र में हुई विकास की बरसात...विधायक गोमती साय ने दो करोड़ की लागत का किया भूमि पूजन...पढ़ें पूरी खबर

Jashpur Breaking : जशपुर- पत्थलगांव के बागबहार क्षेत्र में हुई विकास की बरसात...विधायक गोमती साय ने दो करोड़ की लागत का किया भूमि पूजन...पढ़ें पूरी खबर

बागबहार/जशपुर नगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड एवं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बागबहार क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व पत्थलगांव विधायक गोमती साय के करकमलों से विधिवत किया गया वही बागबहार के खरहागुड़ा से बसंतपुर पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया गया तथा डोम शेड निर्माण की घोषणा की गई वही बागबहार में दुर्गा पंडाल के लिए शेड निर्माण की घोषणा को भी बागबहार के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य को प्रारंभ करने की बात विधायक के सामने रखी जो आने वाले समय में बागबहार की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा, साथ ही बागबहार भाजपा मण्डल की नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष श्रीमती मीना चौहान को उनका पदभार ग्रहण कराया गया।

वहीं, इस अवसर पर गोमती से ने कहा कि यह न केवल संगठन को सशक्त करेगा, बल्कि क्षेत्र में नए जोश और ऊर्जा का संचार भी करेगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ रवि परहा, आनंद शर्मा,नव नियुक्त भाजपा मण्डल अध्यक्ष मीना चौहान,चंद्रचूड़ सिंह बंजारा, सुरेश जायसवाल, कमलजीत सिंह, भूपेंद्र जायसवाल, अंकित गुप्ता,करम साय यादव,सुमित्रा पैंकरा,दुर्गावती पैंकरा,कुन्ती भगत,ललित चौहान, मोती बंजारा, अखिलेश शर्मा,दशरथ भगत,कोमल पैंकरा,कु पुष्पा भगत मौजूद रहे।

फिलहाल, पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा कि क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जो हमें जनसेवा और विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रेरित करता है।