Jashpur Breaking : “मोर दुआर- साय सरकार”.! पत्थलगांव विधायक गोमती साय की उपस्थिति में ग्राम मयूरनाचा में हुआ संपन्न...पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के मण्डल बागबहार के ग्राम मयूरनाचा में आयोजित “मोर दुआर- साय सरकार” महा-अभियान कार्यक्रम विधायक गोमती साय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और क्षेत्र के समग्र विकास हेतु अपने संकल्प को दोहराया।
वहीं, इस अवसर पर विधायक गोमती साय ने कहा कि ‘मोर दुआर- साय सरकार’ महा-अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
दरअसल, इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम से शासन-प्रशासन की पहुंच सीधे गांवों तक बन रही है जिससे आमजनों को काफी लाभ मिल रहा है।
फिलहाल, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य सुरुचि पैंकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष,सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह,जिला मंत्री आनंद शर्मा,जनपद सदस्यगण, सरपंच-पंचगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य गांव के महिला- पुरुष नागरिक उपस्थित रहे।