Jashpur Breaking : पत्थलगांव विधायक गोमती साय की माता का निधन..CM साय ने x पोस्ट में शोक जताते हुए लिखा कि..पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव/जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विधायक गोमती साय की माता का निधन हो गया है। विधायक गोमती साय का मायका पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कोकियाखार हैं।
बता दें कि, समस्त कोकियाखार पंचायत वासियों ने उनके निधन पर बड़ी दुःख प्रकट की है । कह रहे हैं कि हमेशा दूसरों को अच्छी बातों पर प्रेरणा देने वाले आज हमारे बीच नहीं रहे । हमेशा उन्हें याद किया जाएगा । भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, यही हमारी कामनाएं हैं।
वहीं, सीएम साय ने x पोस्ट में शोक जताते हुए लिखा, पत्थलगांव की विधायक गोमती साय की पूजनीय माताजी श्रीमती बसंती पैंकरा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!
रिपोर्टर- गजाधर पैैंकरा/ जशपुर