लर्निंग लाइसेन्स एवं एच.एस. आर.पी शिविर का आयोजन 23 जुलाई कोपंचायत भवन बच्छरांव मे

*समाचार*
*लर्निंग लाइसेंस एवं एच.एस.आर.पी. शिविर का आयोजन 23 जुलाई को पंचायत भवन बछरांव में*
*जशपुरनगर 21 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से 23 जुलाई 2025 बुधवार को लर्निंग लायसेंस शिविर एवं एच.एस.आर.पी. (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) शिविर का आयोजन बगीचा विकासखण्ड के पंचायत भवन बछरांव में किया गया है।
जिला परिवाहन अधिकारी ने बताया है कि 23 जुलाई 2025 दिन बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का संपादन नहीं किया जायेगा। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी भी लोक सेवा केन्द्र और च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं या परिवहन विभाग की वेवसाईट parivahan.gov.in से स्वयं ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं एवं 23 जुलाई 2025 का स्लॉट (अपॉइंटमेंट) लेकर पंचायत भवन बछरांव में उक्त तिथि को आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के मोटर वाहनों पर एच.एस.आर.पी. लगवाया जाना अनिवार्य किया गया है। समस्त वाहन मालिकों आर.सी. कार्ड एवं मोबाईल नम्बर के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर नम्बर प्लेट के लिए ऑनलाईन आवेदन करा सकते हैं।